मंत्री लखमा BJP प्रदर्शन पर कहा : थोड़ी भी शर्म होती तो मौत पर राजनीति नहीं करते

रायपुर. बस्तर में जनप्रतिनिधियों की हत्या पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, थोड़ी भी शर्म होती तो मौत पर राजनीति नहीं करते. छत्तीसगढ़ की जनता समझती है, वोट पाना, कुर्सी पाना मुद्दा है, मौत पर राजनीति करते हैं, मैं इसकी निंदा करता हूं.

मंत्री लखमा ने कहा, ताड़मेटला में 700 गांव खाली हो गया. 300 घर जला दिए उस समय सोए थे? झीरम में कांग्रेस के बड़े नेता शहीद हुए तब कहां गए थे ? घटना का हमें दुख है. हमारी सरकार सतर्क है. कोई घर घुस के मारेगा तो उसमें कौन क्या कर सकता है? उसके बाद भी हमारी सरकार भूपेश बघेल का एक ही नारा है विकास, सुरक्षा और शांति. बस्तर में शांति हो रहा है. उसको बिगाड़ने का काम बीजेपी कर रहे हैं.

हुक्का बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
हुक्का बार कप अवैध घोषित करने को लेकर कवासी लखमा ने कहा, हमारी सरकार सालभर पहले हुक्का को प्रतिबंधित किया. बीजेपी सरकार में ये फल फूल रहे थे. बीजेपी दलाली कर रही थी. हमारी सरकार ने बंद करने का प्रयास किया. भारत सरकार से भी अनुमति मांगी, अनुमति दी गई है. हुक्का कहीं भी बिकेगा सख्त कार्रवाई होगी. अपराधियों को जेल होगा.